
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता समय सारणी
विद्योदय द्वारा प्रतिवर्ष त्रैमासिक परी क्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनकी वर्ष 2022 में तिथियां निम्नानुसार है
-परीक्षाएं तिथियां

१७ अप्रैल २०२२
दिन रविवार

३ जुलाई २०२२
दिन रविवार

२ अक्टूबर २०२२
दिन रविवार

१ जनवरी २०२३
दिन रविवार

आयुवर्ग - ६ से १८ वर्ष

खण्ड १ से २० प्रश्न जैन धर्म बाले एवं खण्ड २ से २० प्रश्न सामान्य ज्ञान बाले रहेंगे , कुल प्रश्न संख्या - ४०

खण्ड ५ से कुछ प्रश्न आने की सम्भावना रहेगी

परीक्षा में संलग्न होने का समय : दोपहर १ : 00 से ३ : ३ 0 बजे तक

परीक्षा समय - ३० मिनिट

आयुवर्ग - १८ वर्ष से अधिक

खण्ड ३ से २० प्रश्न एवं खण्ड ४ से २० प्रश्न कल प्रश्न संख्या - ४०

खण्ड ५ से कुछ प्रश्न आने की सम्भावना रहेगी

परीक्षा में संलग्न होने का समय : दोपहर ४ : 00 से शाम ६ : ३ 0 बजे तक

परीक्षा समय - ३० मिनिट
विद्योदय प्रश्नोत्तरी नियमावली
- सभी परीक्षाएं ऑनलाईन माध्यम से संपन्न होंगी।
- परीक्षा का आयोजन विद्योदय की वेबसाइट पर किया जावेगा।
- परीक्षा की लिंक विद्योदय की वेबसाइट पर २.५घंटे के लिये खोली जावेगी। जिसका समय आयुवर्ग 6 से 18 वर्ष के लिए दोपहर 1:00 से 3:30 और 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 4:00 से 6:30 तक रहेगा|
- परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं वेबसाइट पर दी जावेगी।
- प्रश्नपत्र हल करने के लिए 30 मिनिट का समय रहेगा।
- सभी प्रश्न विद्योदय प्रश्नोत्तरी से आएंगे जिसे आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।
- प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का रहेगा। चारो त्रैमासिक परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ग से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया जायेगा। एवं वार्षिक परीक्षाओ के आधार पर भी विजेताओं का चयन होगा ।
- प्रत्येक वर्ग से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया जायेगा।
- विजेताओं को आचार्य श्री के 51 वें आचार्य पदारोहण दिवस पर पुरुस्कृत किया जायेगा।
- एक से अधिक विजेता होने पर ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जायेगा।
- प्रश्नोत्तरी परीक्षा के आयोजन एवं परी क्षा परिणाम से संबंधित सभी निर्णय ‘विद्योदय जैन युवा महासंघ ‘ द्वारा लिए जायेंगे एवं वे सर्वमान्य होंगे।
सभी परीक्षाएं ऑनलाईन माध्यम से संपन्न होंगी।
परीक्षा का आयोजन विद्योदय की वेबसाइट पर किया जावेगा।
परीक्षा की लिंक विद्योदय की वेबसाइट पर २.५घंटे के लिये खोली जावेगी। जिसका समय आयुवर्ग 6 से 18 वर्ष के लिए दोपहर 1:00 से 3:30 और 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 4:00 से 6:30 तक रहेगा|
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं वेबसाइट पर दी जावेगी।
प्रश्नपत्र हल करने के लिए 30 मिनिट का समय रहेगा।
सभी प्रश्न विद्योदय प्रश्नोत्तरी से आएंगे जिसे आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।
प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का रहेगा। चारो त्रैमासिक परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ग से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया जायेगा। एवं वार्षिक परीक्षाओ के आधार पर भी विजेताओं का चयन होगा ।
विजेताओं को आचार्य श्री के 51 वें आचार्य पदारोहण दिवस पर पुरुस्कृत किया जायेगा।
एक से अधिक विजेता होने पर ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जायेगा।
प्रश्नोत्तरी परीक्षा के आयोजन एवं परी क्षा परिणाम से संबंधित सभी निर्णय ‘विद्योदय जैन युवा महासंघ ‘ द्वारा लिए जायेंगे एवं वे सर्वमान्य होंगे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरुस्कार
-परीक्षाएं तिथियां

प्रथम
६० ग्राम चाँदी के सिक्के

द्वितीय
4० ग्राम चाँदी के सिक्के

तृतीय
2० ग्राम चाँदी के सिक्के

अन्य सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

प्रतिभागी परीक्षाओं की तिथियों पर समयानुसार विद्योदय की वेबसाइट खोलें एवं उपलब्ध परीक्षा लिंक के माध्यम से परीक्षा देवें।

परीक्षा समय - 1 से 3:30 और 4 से 6 रहेगी
आगामी वार्षिक कार्यक्रम
विशाल धर्म प्रभावना वाहन रैली
शरद पूर्णिमा, रविवार, 9 अक्टूबर 2022
जिन सुर साधक – जैन भजन गायन प्रतियोगिता
57वां आचार्य पदारोहण दिवस, गुरुवार, 10 नवम्बर 2022 (इस कार्यक्रम में प्रविष्टि भेजने की तिथि 9 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ)
विद्योदय प्रश्नोत्तरी 2023 पुस्तिका का विमोचन
57वां आचार्य पदारोहण दिवस, गुरुवार, 10 नवम्बर 2022